Spread the love
जानें, चंद्रमा से बनने वाले शुभ योग कौन से हैं?
अगर चंद्रमा से पिछले भाव में सूर्य हो तो यह योग भंग हो जाता है.
– इस योग के होने से व्यक्ति को जीवन में खूब सारी सुख सुविधा मिलती हैं.
– व्यक्ति खूब सारी यात्राएं करता है और अत्यंत व्यवहार कुशल होता है.
– अनफा योग के होने से व्यक्ति राजनीति में भी सफलता पा जाता है.
सुनफा योग होने पर किस प्रकार लाभ उठाना चाहिए?
– नशे, झूठ बोलने और कर्ज लेने से बचना चाहिए.
– प्रातः काल सौंफ और मिसरी का सेवन करना चाहिए.
– नियमित रूप से भगवद्गीता या रामचरितमानस का पाठ करें.